Search

Nucleus मॉल के बाहर नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगवाकर हो रही वसूली, निगम मौन

Ranchi :  रांची नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन नियमों को ताक पर रखकर मनमाना पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है. लोगों की शिकायतों और विरोध के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है.

 

नो पार्किंग में गाड़ी लगवाकर पैसे की वसूली

ताजा मामला न्यूक्लियस मॉल के बाहर का है. यहां जेल मोड़ से न्यूक्लियस मॉल तक का इलाका नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. यानी इस क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भी  ठेकेदार के लोग यहां गाड़ियां पार्क करवा रहे हैं. इतना ही नहीं इसके एवज में पार्किंग शुल्क भी वसूला जा रहा है. 

Uploaded Image

साहब का ऑर्डर है

इस बाबत में जब पार्किंग शुल्क काट रहे कर्मी से पूछा गया तो उसने साफ कहा कि साहब (ठेकेदार) का ऑर्डर है. यहां गाड़ियां लगानी हैं और पैसा काटना है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या यह ठेकेदार की दबंगई है कि ‘नो पार्किंग’ में भी गाड़ियां खड़ी कराई जा रही हैं या फिर इसमें अधिकारियों की मिलीभगत है. 

 

अब तक नहीं की गई कोई कार्रवाई

बता दें कि इस क्षेत्र में कई वरिष्ठ अधिकारियों के सरकारी आवास स्थित हैं. इसके बावजूद किसी तरह की रोक-टोक नहीं होती है और न ही नगर निगम प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की जाती है. 

 

जनता परेशान, निगम मौन

इस तरह की अव्यवस्था से आम लोग परेशान हैं. कई वाहन चालकों का कहना है कि हम जानते हैं यह नो पार्किंग जोन है, लेकिन पार्किंग वाले जबरन यहीं गाड़ियां खड़ी करवाते हैं. पार्किंग टिकट काटने के बाद चालान का भी डर बना रहता है.

 

उच्चस्तरीय जांच की मांग

लोगों का आरोप है कि यह पूरा खेल निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से चल रहा है.  लोगों ने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp