Mohanpur : देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के रढ़िया पंचायत के सिरसिया जंगल के पास साप्ताहिक फाइनेंस कर्मी से लगभग दो लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. फाइनेंस कर्मी सुनील यादव चांदन थाना के कोरिया गांव के रहनेवाले हैं. सुनील यादव ने रिखिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सुनील ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को गांव से पैसा कलेक्शन कर देवघर जा रहे थे. इसी क्रम में सिरसिया जंगल के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. साथ मोबाइल भी छीन कर ले गए और मेरे साथ मारपीट भी की. मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-50-land-mafia-were-brought-to-the-police-station-released-after-filling-bonds/">रांची
: 50 भू- माफियाओं को थाना लाया गया, बांड भरवाकर छोड़ा गया [wpse_comments_template]
देवघर : रढ़िया नदी के पास फाइनेंस कर्मी से लगभग दो लाख की छिनतई

Leave a Comment