Search

केला रीपिनिंग चैंबर के मैनेजर से PLFI के नाम पर मांगी गई रंगदारी,नहीं देने पर चैंबर को उड़ाने की धमकी

रीपिनिंग चैंबर में एथेलिन गैस की मदद से केले को पकाने का होता है काम

Ranchi: केला रीपिनिंग चैंबर के मैनेजर से PLFI के नाम पर मांगी पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर केला चैंबर को उड़ाने की धमकी दी गई है. नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित केला चैंबर के मैनेजर साहिल खान उर्फ रोमी से PLFI के नाम पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है.मूलरूप से यूपी के बदायूं के रहने वाले साहिल खान नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित केला चैंबर में मैनेजर के पद पर पदस्थापित हैं. रंगदारी मांगने के मामले में नगड़ी थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/administration-failed-in-search-of-children-who-were-orphaned-during-corona-period-dalsa-found-about-12-children-in-3-days/80453/">कोरोना

काल में अनाथ हुए बच्चों की खोज में प्रशासन फिसड्डी, डालसा ने 3 दिन में ही खोज निकाले करीब 12 बच्चे

 PLFI संगठन के एरिया कमांडर राजेश गोप का नाम आ रहा सामने

जानकारी के अनुसार रंगदारी मांगने के मामले में में खूटी जिले के कर्रा क्षेत्र में सक्रिय PLFI संगठन के एरिया कमांडर राजेश गोप का नाम सामने आया है. पुलिस उग्रवादी राजेश गोप का पता लगाने में जुटी हुई है. साहिल खान से PLFI के नाम पर दो बार फोन कर रंगदारी की मांग की गई है.

संगठन का ध्यान रखना है जरूरी

फोन कर रंगदारी मांगने वाला ने PLFI के एरिया कमांडर राजेश गोप के नाम से बीते तीन मई फोन किया था, कहा कि संगठन का ध्यान रखना जरूरी है. कुछ सहयोग किया जाए. इसके बाद फिर नौ मई को दुबारा उन्हें फोन किया गया. रंगदारी की रकम मांगी गई. धमकी दी गई कि अगर संगठन की बात नहीं माने तो केला चैंबर को ही उड़ा दिया जाएगा. बता दें, रीपिनिंग चैंबर में एथेलिन गैस की मदद से केले को पकाने का काम होता है.

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp