Search

एक्स्ट्रीम बार मर्डर केस : चुटिया थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Ranchi :  चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्स्ट्रीम बार में बीते 27 मई को डीजे बॉय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामवे में चुटिया थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. एक तरफ जहां एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अनुशंसा पर रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे ने कार्रवाई करते हुए चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. वहीं दूसरी तरफ एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चुटिया थानेदार के बॉडीगार्ड और घटना के समय अरगोड़ा थाना के पेट्रोलिंग वाहन के एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया है.

थाना प्रभारी खुद नहीं जाकर, बॉडीगार्ड को मामले की जांच के लिए भेजा था

दरअसल रांची के एक्स्ट्रीम बार में हुई गोलीबारी और डीजे संदीप की हत्या के बाद यह जानकारी बाहर आयी थी कि चुटिया थाना प्रभारी ने अपने बॉडीगार्ड को ही मामले की जांच के लिए भेजा था. वह खुद मौके पर नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से इतनी बड़ी वारदात हो गयी. पूरे मामले में चुटिया पुलिस की अनुशासनहीनता सामने आयी थी. इस कांड के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज किया जायेगा और उन्हें नये सिरे से अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp