बेरमो : कथारा में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सैकड़ों ग्रामीण सहित कॉलोनी के जरुरतमंद लोगों ने आंखों की जांच करवाए. जांच शिविर का आयोजन स्थानीय एक चश्मा दुकान ने किया था. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. हेमंत कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेत्र जांच कराना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी इस वक्त कोरोना महामारी से बचाव करना भी है. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील की. शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर द्विवेदी ने कहा कि बेरमो में कई कोयला और बिजली कारखाने हैं. इस वजह यहां प्रदूषण की समस्या बनी रहती है. सड़कों पर वाहनों की लगातार आवाजाही से धूल उड़ते हैं, जिससे लोगों को आंख की बीमारियां होती है. समय-समय पर आंखों की जांच करवाते रहने से बीमारी से बचा जा सकता है. यह भी पढ़ें : संस्था">https://lagatar.in/the-members-of-the-organization-celebrated-the-birthday-with-the-poor-children/">संस्था
के सदस्यों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन [wpse_comments_template]
कथारा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Leave a Comment