Search

नेत्रदान मामला : समाजसेवी ने अपर मुख्य सचिव को भेजा मेल

Dhanbad  :  जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच में मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा रांची से खुद केमिकल ला कर नेत्रदान कराने मामले के बाद समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अपर मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार को मेल भेज कर केमिकल और अंगदान में काम आने वाले पाउडर या संबंधित दवा उपलब्ध कराने की मांग की है. मेल में उन्होंने लिखा है कि चिकित्सा विभाग की उदासीनता पर सरकार ध्यान केंद्रित करे. नेत्रदान के लिए इस्तेमाल होनेवाला केमिकल एसएनएमएमसीएच में नहीं है. प्रोडक्ट पांचवें माह तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बीच अस्पताल सुपरिंटेंडेंट को लिखित रूप से जानकारी देना है, इसके एक माह के अंदर केमिकल या अन्य अंगदान से संबंधित पाउडर और दवा ससमय उपलब्ध कराया जाना चाहिए. तभी आम लोगों को सुविधा मिलेगी. ऐसा होने से विभाग और सरकार की किरकिरी भी नहीं होगी. उन्होंने लंबे समय से एक ही विभाग में जमे डॉक्टरों के स्थानांतरण की भी मांग की है. बता दें कि धनबाद के केंदुआ इलाके की राजनंदिनी नामक 28 वर्षीय लड़की की मौत 4 फरवरी को हो गई थी. परिजन उसका नेत्रदान कराना चाहते थे. परंतु एसएनएमएमसीएच के आई विभाग में केमिकल नहीं होने के कारण उन्होंने समाजसेवी अंकित राजगढ़िया की मदद ली और रांची से केमिकल मंगवाकर नेत्र दान की प्रक्रिया पूरी कराई. जो काम अस्पताल प्रबंधन को करना चाहिए, उसका जिम्मा अगर मरीज के परिजनों को दे दिया जाए तो सरकार और उसके संबंधित विभाग पर उंगली उठना स्वाभाविक है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-uncontrollable-truck-enters-tea-shop-woman-injured/">धनबाद

: बेकाबू ट्रक चाय दुकान में घुसा, महिला घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp