Deoghar : बाबा नगरी देवघर में नव वर्ष की पहली तारीख को नंदन पहाड़ पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. नंदन पहाड़ पहुंचने वाले सैलानी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखे. सैलानियों के चेहरे पर मास्क नहीं थे. हालांकि नंदन पहाड़ इंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. शराबियों और चोर-उचक्कों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी किए गए थे तैनात नया साल मनाने और बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करने बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से सैलानी देवघर आए हैं. नंदन पहाड़ पर मौज-मस्ती करने वालों में सबसे ज्याद बिहार और पश्चिम बंगाल के सैलानी थे. पार्क में मनोरंजन साधनों की भरपूर व्यवस्था है. सैलानी उन साधनों का खूब मजा उठाया. बच्चे झूले का मजा लेते देखे गए. पहाड़ के नीचे नौका बिहार का मजा पर्यटकों ने उठाया. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-dc-released-the-table-calendar-based-on-baijnath-painting/">देवघर
: बैजनाथ पेंटिंग पर आधारित टेबल कैलेंडर का विमोचन डीसी ने किया [wpse_comments_template]
आंखों देखी : देवघर में नंदन पहाड़ पर उमड़ी सैलानियों की भीड़

Leave a Comment