Search

आंखों देखी : मैं बोकारो के वनभोज स्थल पर खड़ा हूं

Bokaro : मैं हूं दिनेश पांडेय तथा इस समय बोकारो के सिटी पार्क पिकनिक स्थल पर खड़ा हूं. यहां नए साल पर पिकनिक मनाने लोग जुटने लगे हैं. अभी दिन के 12 बजने को है. कई लोग सपरिवार इस जगह पर पहुंच चुके हैं तथा पिकनिक की तैयारी में जुट गए हैं. यहां पिकनिक मना रहे रमेंद्र रविदास ने बताया कि हमलोग सपरिवार नया साल पूरी सादगी से मना रहे हैं. दूसरा व्यक्ति संतोष सिंह ने लोगों से नया साल परिवारिक रूप से मनाने की अपील की. रजनीकांत पांडेय ने बताया कि कोरोना पूरी दुनिया के लिए संकट है. तीसरी लहर ओमिक्रोन भी आहट दे चुकी है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हमलोग सामाजिक दूरी बनाकर पिकनिक मना रहे हैं.

              मैं खड़ा हूं भगवान जगन्नाथ के दरबार

मैं बोकारो के भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास खड़ा हूं. नए साल के अवसर पर हजारों श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं. अभी दोपहर के 1 बजे हैं. नए साल पर पूजा-अर्चना करने के लिए यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए भीड़-भाड़ से बचने और समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील जिला प्रशासन ने किया है. यहां साफ दिख रहा है कि लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. [caption id="attachment_213283" align="alignnone" width="645"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-01-at-1.26.25-PM-300x168.jpeg"

alt="" width="645" height="361" /> भगवान जगन्नाथ के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़[/caption] हजारों की संख्या में जुटी भीड़ मास्क का उपयोग करते नहीं दिख रही है. कई लोग घर से ही खान-पान सामग्री बनवाकर लाए हैं, जिसे गरीबों में बांट रहे हैं. उन्हीं श्रद्धालुओं में से एक विपिन पाठक ने बताया कि नए साल पर गरीबों को रोटी इसलिए दे रहा हूं कि हमारे परिवार को भगवान सालों भर भरा-पूरा रखेंगे. भगवान जगन्नाथ के दरबार में आई शारदा देवी ने बताया कि नए साल में कोई भूखे-प्यासे नहीं रहे, इसे ध्यान में रखकर गरीबों को खिला-पिला रही हूं. उन्होंने बताया कि नए साल की शुरूआत भगवान के दर्शन से कर रही हूं, जिससे भगवान हमारे परिवार को सालभर सलामत रखे. एक अन्य श्रद्धालु सुधांशु चौबे उर्फ बाबू ने भी नए साल के पहले दिन भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. उन्होंने बताया कि नए साल की शुरूआत भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर उनकी पूजा से कर रहा हूं. इसके बाद गरीबों को खाना खिला रहा हूं. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/corona-has-102-infected-patients-in-bokaro-district/">बोकारो

जिले में कोरोना के हैं 102 संक्रमित मरीज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp