वे उड़ा रहे थे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
दिन के दो बजे कुछ लोग दिखे हैं , लेकिन भीड़ नहीं है. कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं . ज्यादातर लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं . जिला प्रसासन और स्वास्थय विभाग की टीम कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की हिदायत दे रहे हैं . पुटकी की अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी ने कहा- जिला प्रसासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है . वे घूम- घूम कर लोगों से गाइडलाइन का पालन करा रहे हैं. वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है . प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भीड़ नहीं है. लोग अब जागरूक हो गए हैं. यह भी पढें : बिरसा">https://lagatar.in/eyes-seen-lakhs-used-to-come-to-birsa-munda-park-one-hundred-came/">बिरसामुंडा पार्क में आते थे लाखों, आए एक सौ [wpse_comments_template]

Leave a Comment