Search

फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट दो साल के लिए प्रतिबंधित किया

Washington :   फेसबुक द्वारा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. खबर है कि इसी साल मई में सोशल मीडिया नेटवर्क के ओवरसाइट बोर्ड ने फेसबुक पर ट्रंप के अकाउंट के निलंबन को बरकरार रखने को लेकर सलाह दी थी. बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा के बाद ट्रंप के अकाउंट को फेसबुक पर निलंबित कर दिया गया था. ट्रंप पर इस घटना के लिए अपने समर्थकों को भड़काने के आरोप लगे थे.

पेनाल्टी तय करने के लिए छह महीने का समय है

ओवरसाइट बोर्ड ने इस साल के मई में कहा था कि फेसबुक के लिए अनिश्चितकाल निलंबन की मानकविहीन पेनाल्टी लगाना उचित नहीं था. बोर्ड ने कहा कि फेसबुक के पास 7 जनवरी को लगायी गयी मनमानी पेनाल्टी के खिलाफ फिर से जांच कर कोई और पेनाल्टी तय करने के लिए छह महीने का समय है, जिससे उल्लंघन की गंभीरता और भविष्य में नुकसान की आशंका दिखती हो. बोर्ड के अनुसार फेसबुक अगर ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने का फैसला करता है, तो कंपनी को आगे होने वाले उल्लंघनों का तत्काल पता लगाने में सक्षम होना चाहिए.

फेसबुक पॉलिसी में बदलाव की घोषणा हो सकती है

बता दें कि ट्रंप को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जा चुका है. हालांकि, ऐसी भी रिपोर्ट आ रही है कि फेसबुक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बैन के बाद राजनेताओं और निर्वाचित अधिकारियों के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट को खत्म करने की योजना बना रहा है. इस खबर की पुष्टि इससे जुड़ी स्वतंत्र निगरानी बोर्ड ने की है. द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही नेताओं से जुड़ी फेसबुक पॉलिसी में बदलाव की घोषणा हो सकती है.

रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया है कि फेसबुक अपनी विवादास्पद नीति को खत्म करने की योजना बना रहा है, जो ज्यादातर नेताओं को कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े नियमों से बचाती है. ये नीतियां जब अन्य यूजर्स पर लागू होती हैं, तो इससे लीडर्स कैसे बच सकते हैं? सोशल नेटवर्क ने अपने कंटेंट नियमों को तोड़ने वाले खातों को साझा करने की भी योजना बनाई है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp