Search

फेसबुक बना ठगी का नया ठिकाना, रांची पुलिस ने की अपील, मैसेंजर के माध्यम से मांगे गए पैसे कभी ना दें

Ranchi : फेसबुक  अब साइबर अपराधियों के कब्जे में है! साइबर अपराधी फेसबुक हैक कर या फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे की ठगी कर रहे हैं. झारखंड में अब आम आदमी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी इन अपराधियों के निशाने पर हैं. इसको देखते हुए रांची पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है, कि हाल के दिनों में ऐसा देखा जा रहा है कि फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से बीमारी और इलाज के नाम पर मैसेंजर चैट के माध्यम से साइबर अपराधियों के द्वारा पैसे की मांग करते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कर लें.

 ऐसे करें फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित

अपनी प्रोफाइल फोटो को शिल्ड गार्ड करें. यह शिल्ड गार्ड फेसबुक प्रोफाइल फोटो को प्रोटेक्ट करता है और दूसरे लोगों के द्वारा फोटो डाउनलोड या स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है. फेसबुक अकाउंट के सेटिंग में यह आश्वस्त हो ले की आपके फेसबुक फ्रेंड की सूची कौन-कौन देख सकता है. यदि उचित हो तो इसमें फॉर मी या फ्रेंड ऑनली का चयन करें. अपने फेसबुक के सेटिंग और प्राइवेसी में जाकर गोपनीयता सेटिंग में अपने दी गई जानकारी ईमेल आईडी, फोन नंबर और निजी जानकारी को सुरक्षित कर लें. आपकी गतिविधि में लॉग इन कर आपकी भविष्य की पोस्ट कौन देख सकता है ? आपकी स्टोरीज कौन देख सकता है ? आपके फ्रेंड लिस्ट कौन देख सकता है ? इन सभी का जवाब में फॉर मी या फ्रेंड ऑनली का चयन करें. किसी भी अज्ञात व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करें. जब तक आप उसे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हो. मैसेंजर के माध्यम से मांगे गए पैसे कभी किसी को ना दें. जब तक आप स्वयं फोन पर अपने मित्र से बातचीत कर इस आश्वस्त ना हो जाए कि उन्होंने आपसे सहायता के लिए पैसे की मांग की है.

 फेसबुक प्रोफाइल बनाकर साइबर अपराधी पैसे की ठगी करने की जुगत में लगे हुए है

फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर साइबर अपराधी आम हो या खास सभी से पैसे की ठगी करने की जुगत में लगे हुए हैं. झारखंड में तो अब पुलिस के अधिकारी ही साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं. यहां एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों के फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बन चुके हैं.

हालांकि, फेसबुक अपने यूजर्स की प्राइवेसी को गंभीरता से लेते हुए हर रोज नए प्राइवेसी टूल्स उपलब्ध करा रहा है. इन सबके बावजूद हैकर्स यूजर्स के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेते हैं और इसकी जानकारी यूजर्स को नहीं होती.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp