Lagatar Desk
फेसबुक">https://www.facebook.com/watch/">फेसबुकजल्द ही आपकी कलाइयों पर भी दिखाई देगी. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया एप फेसबुक">https://www.facebook.com/watch/">फेसबुक
इस समय स्मार्टवॉच कैटेगरी पर काम कर रही है. इस स्मार्टवॉच के इस सेगमेंट में बड़े बदलाव लाने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसमें कई ऐसे फीचर्स देने की बात चल रही है, जो अभी तक किसी स्मार्टवॉच में नहीं है. द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक की यह स्मार्ट कलाई घड़ी अगले साल बाजार में पेश की जा सकती है. इसे भी पढ़ें - महुआ">https://lagatar.in/bsf-deployment-outside-mahua-moitras-house-mp-accused-of-surveillance/26946/">महुआ
मोइत्रा के घर के बाहर बीएसएफ की तैनाती, बोलीं- लगता है मेरी जासूसी हो रही
यूजर्स इस घ़ड़ी से सीधे मैसेज भेज सकेंगे
रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टवॉच एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस होगी. लेकिन क्या यह Google">http://google.com">GoogleWear OS पर काम करेगी या नहीं, इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है. यूजर्स इस घड़ी से सीधे मैसेज भेज सकेंगे. अभी तक इस तरह का फीचर किसी भी स्मार्टवॉच में देखा नहीं गया है. बताया जा रहा है कि फेसबुक स्मार्टवॉच सेल्युलर कनेक्शन के जरिये काम करेगी. कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फेसबुक का यह स्मार्टवॉच एप्पल और हुवावे जैसी कंपनियों के स्मार्टवॉच को टक्कर देगा. यह भी देखें -
फेसबुक के वॉच में सेलुलर कनेक्शन होगा
फेसबुक के वॉच में सेलुलर कनेक्शन होगा. इसकी मदद से यूजर्स मैसेज भेज सकेंगे. फेसबुक स्मार्टवॉच का डायल सर्कुलर (गोल) होगा. बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया की कंपनी Menlo Park इस फेसबुक स्मार्टवॉच के लिए हार्डवेयर बनायेगी. इससे पहले यह कंपनी वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और वीडियो चैटिंग डिवाइस पोर्टल के लिए फेसबुक के साथ काम कर चुकी है. हालांकि फेसबुक ने इस डेवलपमेंट के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.विश्व की सबसे लोकप्रिय स्मार्टवॉच है एप्पल
एप्पल">http://apple.com">एप्पलवॉच विश्व की सबसे लोकप्रिय स्मार्टवॉच है. इसके यूजर्स की संख्या 100 मिलियन यानी 10 करोड़ के पार पहुंच गयी है. एपल">https://www.apple.com/in/apple-watch-series-6/">एपल
वॉच सीरीज-6 में कई तरह की फिटनेस ट्रैकिंग के साथ ईसीजी और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे फीचर्स भी शामिल किये गये हैं. हालांकि एपल वॉच के दो फीचर्स किसी अन्य वॉच में नहीं हैं. इनमें पहला ईसीजी और दूसरा फॉल डिटेक्शन है. एप्पल वॉच ई-सिम लगती है और इसे सेलुलर और वाई-फाई दोनों वेरियंट में मिलती है.

Leave a Comment