Search

फेसबुक ने हटाये एक करोड़ 93 लाख आपत्तिजनक पोस्ट, गूगल और इंस्टाग्राम भी हुए रेस, दिखा आईटी कानून का असर

NewDelhi :  नये आईटी कानून का असर अब दिखने लगा है. खबर है कि  फेक न्यूज को रोकने को लेकर फेसबुक अब पहले से कहीं ज्यादा सक्रिय हो गया है.   देश में आपत्तिजनक सामग्री (कंटेंट) को लेकर फेसबुक, गूगल और इंस्टाग्राम ने कड़ी कार्रवाई की है. सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने जानकारी दी है कि दिसंबर में 13 श्रेणियों के तहत फेसबुक ने एक करोड़ 93 लाख से अधिक आपत्तिजनक पोस्ट हटाये. इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budgets-positive-response-on-the-stock-market-sensex-jumps-1013-points/">बजट

का शेयर बाजार पर पॉजिटिव रिस्पांस, सेंसेक्स 1013 अंक उछला

इंस्टाग्राम से 12 श्रेणियों के तहत 24 लाख कंटेंट हटाये गये

कंपनी की मासिक अनुपालन रिपोर्ट के अनुसार फोटो साझा करने के मंच इंस्टाग्राम से 12 श्रेणियों के तहत 24 लाख कंटेंट हटाये गये.  सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियम के अनुसार बड़े डिजिटल मंचों के लिए (जिनके 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं ) हर माह अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना जरूरी है. इस रिपोर्ट में आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर प्राप्त शिकायतों और उन पर की गयी कार्रवाई का विवरण दर्ज होता है.   रिपोर्ट में स्वचालित तरीके से निगरानी के जरिए हटाई गयी आपत्तिजनक सामग्री का भी विवरण होता है. रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में फेसबुक को भारतीय शिकायत प्रणाली के माध्यम से 531 शिकायतें मिलीं. इसे भी पढ़ें :  ">https://lagatar.in/up-ed-s-joint-director-rajeshwar-singh-vrs-approved-preparing-to-contest-elections-on-bjp-ticket/">

 UP :  ईडी के संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह का वीआरएस स्वीकृत, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में !

गूगल ने दिसंबर में हटाये  94,173 आपत्तिजनक कंटेंट

जानकारी के अनुसार गूगल को दिसंबर में कॉपीराइट उल्लंघन समेत आपत्तिजनक कंटेंट (सामग्री) को लेकर उपयोगकर्ताओं से 31,497 शिकायतें मिलीं.  इन शिकायतों के आधार पर गूगल ने 94,173 आपत्तिजनक कंटेंट  हटाये.  इस क्रम में स्वचालित तरीके से निगरानी के जरिए दिसंबर में 4,05,911 कंटेंट भी हटाये गये. रिपोर्ट में कहा है कि उसे भारत के व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से दिसंबरमें 31,497 शिकायतें प्राप्त हुईं. शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए  कंपनी ने विभिन्न श्रेणियों में 94,173 आपत्तिजनक कंटेंट पर कार्रवाई की, इनमें कॉपीराइट उल्लंघन के 93,693 कंटेंट शामिल हैं. इससे पहले सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने नवंबर महीने में भारत में फेसबुक पर 1.62 करोड़ से ज्यादा कंटेंट पर कार्रवाई की थी. फेसबुक ने कार्रवाई 13 कैटेगरी में की थी. कंपनी की मंथली कप्लायंस रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक की तस्वीरें शेयर करने के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने नवंबर के दौरान 12 कैटेगरी में 32 लाख से ज्यादा कंटेंट पर कार्रवाई की. इसे भी पढ़ें :  ">https://lagatar.in/canadian-pm-justin-trudeau-said-truck-driver-giving-hate-speech-refused-to-meet/">

 बोले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ट्रक चालक घृणा भरे भाषण दे रहे, मिलने से इनकार किया   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp