फेसबुक पर हुआ प्यार
दरअसल रांची की एक युवती को फेसबुक और वॉट्सएप के जरिए दुमका के एक युवक से दोस्ती हो गयी. 6 महीने में यह दोस्ती प्यार में बदल गया. बाद में बात शादी तक पहुंच गयी. शनिवार को युवती घर छोड़ कर दुमका पहुंच गयी. देखें वीडियो-पुलिस से शादी की गुहार लगाई
बताया जाता है कि दोनों प्रेमी युगल दुमका बस पड़ाव में मिले. उसके बाद दोनों नगर थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को सारी बातें बतायी. प्रभारी से शादी की गुहार लगाई. पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया. दोनों के परिजन समझाते रहे. लेकिन वे तैयार नहीं हुए. मामला तब पेचीदा हो गया जब लड़का नाबालिग निकला. इसे भी पढ़ें- HCL">https://lagatar.in/hcl-recruitment-for-the-post-of-assistant-foreman-and-mining-vacancysoon-apply/34980/">HCLने असिस्टेंट फोरमैन और माइनिंग मेट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
रिमांड होम भेजा
बताया गया कि 21 वर्ष पूरे होने में 7 महीने बाकी हैं. ऐसे में पुलिस युवती को महिला उत्पीड़न निवारण केंद्र ले गयी. वहां उसकी काउंसलिंग की गयी. युवती शादी की जिद पर अड़ी रही. उसे बताया गया कि लड़का नाबालिग है. शादी नहीं हो सकती है. तब भी वह परिजन के साथ घर जाने के लिए तैयार नहीं हुई. आखिर में उसे देवघर स्थित नारी निकेतन रिमांड होम भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें- महिला">https://lagatar.in/on-womens-day-dalsa-plays-a-street-play-on-witchcraft/35184/">महिलादिवस पर डालसा ने डायन प्रथा पर किया नुक्कड़ नाटक, महिलाओं को किया गया जागरूक

Leave a Comment