Search

फहीम उर्फ सोनू हत्याकांड: हिंदपीढ़ी के अराफात उर्फ अरशद और मो जाहिद को आजीवन कारावास

Ranchi: रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त मो सज्जाद की कोर्ट ने हिंदपीढ़ी निवासी मो. फहीम उर्फ सोनू की हत्या के दोषी मो. अराफात उर्फ अरशद और मो. जाहिद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मो. अराफात उर्फ अरशद और मो. जाहिद को दोषी करार देने के बाद कोर्ट ने सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए सोमवार की तिथि निर्धारित की थी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-demonstration-at-koyla-bhawan-on-june-3-against-sale-of-25-stake-in-bccl/">धनबाद

: BCCL की 25% हिस्सेदारी बेचने के खिलाफ 3 जून को कोयला भवन पर प्रदर्शन
यह घटना 9 फरवरी 2017 को हुई थी. जमीन को लेकर हुए विवाद में मो. अराफात उर्फ अरशद और मो. जाहिद ने हिंदपीढ़ी के नदी ग्राउंड के पास मो. फहीम उर्फ सोनू की गोली और चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनके पास से पांच कट्टे चार कारतूस पुलिस ने बरामद हुआ था. हालांकि ट्रायल के दौरान सिर्फ दो अभियुक्त ही दोषी करार दिए गए. मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है. सोनू पर लूट, रंगदारी आर्म्स एक्ट से संबंधित 24 केस दर्ज थे. मृतक के भाई मोनू के बयान पर लंगड़ा मोहसिन, अरशद, बाबू, मोंटी अन्य तीन-चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसे भी पढ़ें-UPSC">https://lagatar.in/upsc-final-result-out-shruti-sharma-topper-girls-dominate-top-4/">UPSC

फाइनल का रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा बनीं टॉपर, टॉप 4 में लड़कियों का दबदबा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp