Search

बार‍िश पर आस्‍था भारी, जेएससीए की मुकम्‍मल तैयारी, निगम ने 300 कर्मियों को निकाला, 20,498 राशन कार्ड रद्द समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें केवल अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

Ranchi : झारखंड में इस बार दुर्गा पूजा की धूम है. मां की भक्ति चरम पर है. एक तरह से भक्ति और मस्ती की बयार बह रही है. पूजा पंडालों में उमड़ते भक्तों की भीड़ और परिसर के आसपास लगे मेले यही बयां कर रहे हैं. बार‍िश पर आस्‍था भाड़ी द‍िख रही है.  जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मैच खेला जाना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के बाद बारिश आने की आशंका है. ऐसे में बारिश से मैच में खलल की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. बारिश की आशंका पर मुकम्मल तैयारी भी है. दुर्गा पूजा में जहां कर्मियों को बोनस मिलता है, वहीं नगर निगम ने 300 सफाई कर्मियों को एकाएक हटा दिया है. निगम का तर्क है कि उसके पास इन कर्मियों को वेतन देने के पैसे नहीं हैं. निगम के सहायक नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया है. निगम की इस कार्यशैली पर सवाल भी उठने लगा है. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने इसे निगम का तुगलकी फरमान करार दिया है. पार्षदों ने भी इस पर सवाल उठाए हैं. रांची जिले के 18 प्रखंडों में 20,498 लाभुकों के राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया. इन कार्डधारियों ने आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड बनवा लिया तो था, लेकिन राशन का उठाव पिछले छह महीनों से नहीं कर रहे थे. हजारीबाग में 200 से अधिक अर्द्धनिर्मित सरकारी भवन खंडर बनते जा रहे हैं. सरकार का 1000 करोड़ रुपये से अधिक बर्बाद हो गया. कंक्रीट बन गया. इन भवनों में अब असमाजिक तत्वों का अड्डा है. राज्य की जेलों में 624 पदों पर नियुक्ति होगी. इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रांची, हजारीबाग, दुमका और जमशेदपुर सेंट्रल जेल में कक्षपाल के 624 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह नियुक्ति संविदा के आधार पर एक साल के लिए होगी. एक साल पूरा होने के बाद सेवा समाप्त कर दी जाएगी समेत अपराध, श‍िक्षा, राजनीति और समाज की बड़ी खबरें जरूर पढ़ें केवल अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-03-at-10.03.45-PM-5.jpeg"

alt="" width="1280" height="1024" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-03-at-10.03.45-PM-6.jpeg"

alt="" width="794" height="1280" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/1-1.jpeg"

alt="" width="991" height="1280" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-03-at-10.03.45-PM-1.jpeg"

alt="" width="1280" height="1177" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-03-at-10.03.45-PM-2.jpeg"

alt="" width="1280" height="655" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-03-at-10.03.45-PM-3.jpeg"

alt="" width="1280" height="1026" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-03-at-10.03.45-PM-4.jpeg"

alt="" width="1280" height="765" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-03-at-10.03.45-PM-7.jpeg"

alt="" width="1213" height="1280" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-03-at-10.03.45-PM-8.jpeg"

alt="" width="1280" height="1144" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-03-at-10.03.45-PM.jpeg"

alt="" width="1280" height="660" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp