Search

वाराणसी से 4 करोड़ की नकली कोविड वैक्सीन और किट बरामद, 5 लोग गिरफ्तार

Varanasi :    उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नकली कोविड वैक्सीन बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. स्पेशल टास्क फोर्स ने लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर स्थित एक फ्लैट से नकली कोविशील्ड, Zycovid और  कोविड टेस्टिंग किट बरामद की है. इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है.

बरामद किये गये सामानों की कीमत 4 करोड़

एसटीएफ ने फ्लैट से नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल और स्वाब स्टिक बरामद किये हैं. बरामद किये गये सामानों की कीमत करीब 4 करोड़ बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, वाराणसी की एसटीएफ फील्ड यूनिट ने राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है.  इनमें से तीन लोग वाराणसी के रहने वाले हैं. जबकि लक्ष्य जावा नई दिल्ली और शमशेर बलिया में रहने वाले हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1488756291480997888

कई राज्यों में  की जाती थी वैक्सीन की सप्लाई

राकेश थवानी से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा और शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन और किट बनाता था. नकली वैक्सीन और किट को लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था. फिर वो अपने नेटवर्क द्वारा इसको अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था. इसे भी पढ़े : कोयले">https://lagatar.in/illegal-mining-coal-cannot-be-stopped-many-people-lose-their-lives-every-year/">कोयले

के अवैध खनन पर नहीं लग पाती रोक, हर साल कई लोग गंवाते हैं जान, जानें कब-कब हुई घटनाएं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp