Ranchi/Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाये जाने के लेकर वहां के बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक इस फर्जी प्रोफाइल में उपायुक्त अनन्य मित्तल की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. जिसके बाद बहुत सारे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. साथ ही फ्रेंड बनने के बाद मैसेज भेज कर बातचीत की जा रही है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जमशेदपुर पुलिस की साइबर सेल से संपर्क करके मामले की जानकारी दी. साथ ही फर्जी प्रोफाइल के बारे में जानकारी जुटाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही जमशेदपुर जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि इस फर्जी प्रोफाइल से आने वाले संदेशों के झांसे में ना आए और किसी तरह की आर्थिक सहायता मांगने पर फर्जी आइडी को ब्लॉक करके रिपोर्ट करें.