Search

जामताड़ा में नामचीन कंपनियों के नकली सामान जब्त

Jamtara : जामताड़ा शहर के मोहुलडंगाल मोहल्ले में नामचीन कंपनियों का नकली सामान तैयार करने का गोरखधंधा चल रहा था. बुधवार 5 जनवरी को जामताड़ा पुलिस ने मोहुलडंगाल के एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सामान जब्त किया है.  एल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड का दर्द निवारक तेल, डिटॉल हैंड सेनीटाइजर, डाबर आंवला हेयर ऑयल, निहार नेचुरल नारियल तेल सहित विभिन्न ब्रांडों का नकली सामान जब्त किया गया है. नकली सामान के पैकेजिंग के लिए रखे रैपर को भी बरामद किया गया है. पुलिस का दावा है कि छापेमारी में करीब पांच से छह लाख रुपये के नकली सामान बरामद हुए. जिस मकान में यह गोरखधंधा चल रहा था,उसके मालिक नईम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने  जो खुलासा किया, उससे पुलिस भी दंग रह गई. बताया कि आसनसोल का  विनोद साव नामक एक कारोबारी ने चाय के कारोबार के नाम पर मकान किराया पर लिया था. लेकिन उन्हें नकली सामान तैयार करने की भनक नहीं थी. इधर ग्लोबल अनुसंधान संस्थान दिल्ली के पदाधिकारी नवीन झा और संतोष झा का दावा है कि करीब तीन महीने से उक्त मकान में  नकली सामान पर नामचीन कंपनियों का स्टीकर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था,  जिसकी पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा को जानकारी दी. उनके निर्देश पर जामताड़ा सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने यह कार्रवाई की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp