Search

साइबर अपराधियों ने डीजीपी अनुराग गुप्ता का फेसबुक पर बनाया फेक अकाउंट

Ranchi :  सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर हाल के दिनों में कई लोगों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाये जा रहे हैं. साइबर अपराधी इन अकाउंट्स का इस्तेमाल कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे पैसे मांगते हैं. पहले ये फर्जी अकाउंट आम लोगों के नाम पर बनते थे, लेकिन अब अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उन्होंने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के नाम से भी फर्जी अकाउंट बना लिया है. इस फर्जी प्रोफाइल से डीजीपी के परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है, जिसमें उनकी असली प्रोफाइल की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है. मामला सामने आने के बाद, डीजीपी ने कहा कि उन्होंने साइबर सेल में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी अकाउंट से सावधान रहें.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp