Search

फर्जी बहाली मामला : तीन पदाधिकारियों समेत होमगार्ड के 23 जवानों पर एफआईआर

 Ranchi :  झारखंड होमगार्ड विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी करने का मामला एक बार फिर से सामने आया है. इस मामले में दो जिला कमाडेंट, जिनमें एक सेवानिवृत हो चुके हैं और एक कंपनी कमांडर की संलिप्तता सामने आयी है. इन तीनों पदाधिकारियों ने मिलकर 23 लोगों को फर्जी तरीके से होमगार्ड में बहाल कराया था. यह सभी (23) फर्जी तरीके से होमगार्ड की नौकरी कर रहे थे. जिस वजह से सरकार को एक करोड़ से अधिक रुपया का नुकसान हुआ है.

होमगार्ड डीजी अनिल पालटा ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया 

जांच में मामला सामने आने के बाद होमगार्ड के डीजी अनिल पालटा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है, उनमें होमगार्ड के जिला कमाडेंट विनय कुमार (सेवानिवृत), रवि कुजूर और कंपनी कमांडर चमरा मिंज के अलावा फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे 23 होमगार्ड के जवान शामिल हैं. होमगार्ड विभाग में अब तक 30 होमगार्ड के जवान ऐसे पाये गये हैं,जो फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे थे.इन सभी लोगों पर कार्रवाई जारी है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp