Search

CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर अकाउंट, शिकायत दर्ज

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. जिसकी लिखित शिकायत गोंदा थाने में की गई है.  जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. टेक्निकल सेल इस बात की जानकारी जुटा रही है कि फर्जी अकाउंट कहां से चलाया जा रहा है. सीएम हाउस की ओर से की गई लिखित शिकायत में पुलिस को बताया गया है कि सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन का फोटो का इस्तेमाल कर ट्विटर अकाउंट हैंडल किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर पूरी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. पढ़ें - विजय">https://lagatar.in/vijay-shekhar-sharma-again-became-the-md-and-ceo-of-paytm-shareholders-approved-the-proposal-in-the-meeting/">विजय

शेखर शर्मा फिर बने पेटीएम के एमडी और सीईओ, शेयरहोल्डर्स ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-body-of-a-person-recovered-from-mahul-sai-pond/">चाईबासा

: माहुल साईं तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद

कल्पना सोरेन के नाम से बना ट्विटर हैंडल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/kalpana-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कल्पना सोरेन के नाम पर टि्वटर अकाउंट 20 अगस्त को बनाया गया हैं. टि्वटर हैंडल पर हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की फोटो भी लगी है. टि्वटर अकाउंट से रविवार की रात तक 12 ट्वीट किये गये हैं. कुछ ट्वीट झारखंड और यहां के राजनीतिक हालात से संबंधित है. ट्वीट में दिए परिचय में कहा गया है कि यह एक निजी ट्विटर हैंडल है जो झारखंड के लोगों के कल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर नजरिया प्रस्तुत करने के लिए बनाया गया है. इसे भी पढ़ें - बारिश">https://lagatar.in/trouble-due-to-rain-water-water-city-power-cut-know-the-condition-of-jharkhand/">बारिश

से परेशानी, पानी-पानी शहर, पावर कट, जानिये झारखंड का हाल…  

513 फॉलोअर्स हो गए है

ट्विटर ने इस अकाउंट को वेरीफाई नहीं किया है. कल्पना सोरेन के नाम से बने टि्वटर हैंडल के अब तक 513 फॉलोअर्स बने हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के किसी मंत्री या झामुमो के नेताओं का टि्वटर हैंडल शामिल नहीं है. झामुमो के वेरिफाइड टि्वटर हैंडल ने भी कल्पना सोरेन के ट्विटर अकाउंट को फॉलो नहीं किया है. वहीं कल्पना सोरेन के नाम से बना ट्विटर हैंडल द्वारा केवल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को फॉलो किया गया है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-22-august-policeman-murder-case-shocking-revelations-of-nia-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।22 अगस्त।।पुलिसकर्मी हत्याकांड: NIA का चौंकाने वाला खुलासा।।रांची करंट हादसा: मुआवजे का मरहम।।गोइलकेरा जायेंगे ब्रिटिश उच्चायुक्त।।फिर आंदोलन की राह पर मनेरगाकर्मी।।रांची: 2000 एकड़ में लगेंगे पेड़।।नीतीश कुमार के कारकेड पर हमला।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp