Search

झारखंड ऊर्जा विभाग के खाते से 109 करोड़ की फर्जी निकासी, एटीएस ने 1.83 करोड़ बरामद किये, 47.96 करोड़ फ्रीज कराये

Ranchi  :  झारखंड ऊर्जा विभाग के खाते से 109 करोड़ की फर्जी निकासी मामले में झारखंड एटीएस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में एटीएस की टीम ने अब तक अबतक 1.83 करोड़ रुपये बरामद किये हैं. साथ ही 47.96 करोड़ रूपये फ्रीज कराये हैं. साथ ही इस मामले में सात से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस मामले में शुक्रवार को एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने रांची में छापा मारा था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/note.jpg">

class="aligncenter wp-image-1005138 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/note.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस दौरान एक आरोपी के ठिकाने से 60 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. वहीं, ऊर्जा विकास निगम के खाते से जिन दो खातों में पैसे ट्रांसफर कराये गये थे, उन दोनों खातों में 76 लाख रुपये एसआइटी ने फ्रीज कराये. इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,जबकि दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच में खुलासा हुआ है, कि 109 करोड़ रूपये  की फर्जी निकासी करने के बाद आरोपियों के द्वारा पश्चिम बंगाल में अलग-अलग 900 बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किये गये थे.

 क्या है मामला

तीन अक्टूबर 2024 को जीएम फाइनेंस, झारखंड टूरिज्म डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 10.4 करोड़ तथा झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट द्वारा 09 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी होने का मामला दर्ज कराया गयाथा. फर्जी अकाउंट के द्वारा निकासी की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) पर दर्ज कराई गयी थी. इसके अगले दिन चार अक्टूबर को  झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा 40.5 करोड़ तथा झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट द्वारा 56.5 करोड़ की राशि  फर्जी अकाउंट के द्वारा निकासी किये जाने की  शिकायत पोर्टल पर दर्ज करायी गयी थी. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp