शेयर मार्केट में कंपनी की लिस्टिंग का कमाल
शेयर मार्केट में उनकी कंपनी नायका की लिस्टिंग का इसमें सबसे बड़ा हाथ है. मालूम हो कि पिछले साल नायका शेयर मार्केट में प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. गुरुवार को 2.45 बजे में नायका के शेयरों की कीमत 3.27 फीसदी की तेजी के साथ 1545 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसे भी पढ़े : मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरीमें Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है
पेटीएम के सीईओ को फाल्गुनी नायर ने छोड़ा पीछे
खास बात यह है कि फाल्गुनी नायर ने संपत्तियों के मामले पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं नायर की नेटवर्थ अब विजय शेखर शर्मा की तुलना चार गुने से ज्यादा हो गया है. शर्मा की नेटवर्थ घटकर 1.1 अरब डॉलर रह गयी है. पिछले चार महीने में पेटीएम के शेयर में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है. इसे भी पढ़े : होली">https://lagatar.in/government-office-will-remain-closed-on-march-18-and-19-on-holi-festival-personnel-issued-notification/">होलीपर्व पर 18 और 19 मार्च को बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, कार्मिक ने जारी की अधिसूचना
2012 में फाल्गुनी नायर ने की थी नायका की स्थापना
बता दें कि फाल्गुनी नायर इंवेस्टमेंट बैंकर रह चुकी हैं. उन्होंने 2012 में नायका कंपनी की स्थापना की थी. इसके बाद नायका के फोन ऐप को काफी लोकप्रियता मिली. फिर नवंबर 2021 में नायका की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई. शेयर बाजार में लिस्ट कराने वाली नायका पहली ऐसी यूनिकॉर्न है जिसकी कमान एक महिला के हाथ में है. इसके पोर्टफोलियो में कई तरह के ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स हैं. इसने नायका फैशन के नाम से क्लोदिंग में भी कदम रखा है. इसे भी पढ़े : मारिया">https://lagatar.in/fir-registered-against-maria-sharapova-and-michael-schumacher-in-gurugram-alleging-fraud/">मारियाशारापोवा और माइकल शूमाकर के खिलाफ गुरुग्राम में FIR दर्ज, धोखाधड़ी का आरोप [wpse_comments_template]

Leave a Comment