Search

कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों पर झूठे आरोप बर्दाश्त नहीं : विजय रविदास

Vishrampur (Palamu) : विश्रामपुर के जिला पार्षद विजय रविदास ने कहा है कि पलामू डीडीसी मेघा भारद्वाज ईमानदार तथा कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी है. कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ में उनपर झूठा और मनगढ़ंत आरोप लगा रहे है. कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारियों पर झूठा आरोप कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. श्री रविदास गुरुवार को विश्रामपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. इसे भी पढ़ें-सभी">https://lagatar.in/everyone-should-celebrate-the-festival-with-peace/">सभी

लोग शांति और आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाएं : आयुक्त उल्लेखनीय है कि मेदनीनगर उत्तरी के जिप सदस्य रानो देवी ने पलामू डीडीसी मेघा भारद्वाज पर बीजेपी के एजेंट के रूप में कार्य करने का आरोप लागया है. इसी आरोप के बाद विश्रामपुर जिप सदस्य विजय रविदास रानो देवी पर भड़के हुए थे. उन्होंने रानो देवी के सभी आरोपों का सिलसिलेवार जबाब देते हुये कहा कि पलामू डीडीसी नियम सम्मत तथा न्याय संगत कार्य करती है. इसे भी पढ़ें-हेमंत">https://lagatar.in/hemant-government-is-engaged-in-providing-rights-to-the-underprivileged-avinash-dev/">हेमंत

सरकार वंचितों को अधिकार प्रदान करने में लगी है : अविनाश देव पलामू के विकास का उनके पास एक विजन है. इस विजन को पूरा करने के लिये वे पूरी मेहनत कर रही है. लेकिन कुछ लोग जिनका निजी स्वार्थ पूरा नहीं हो रहा है वे जात-पात का रोना रोने लगते हैं. पदाधिकारियों पर झूठा आरोप लगाने लगते है.श्री रविदास ने दावा किया कि जिला परिषद के लगभग सभी सदस्य पलामू डीडीसी के बेहतर कार्य संस्कृति से पूर्ण संतुष्ठ हैं.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp