में 14 मार्च से शुरू होगा डिज्नीलैंड एक्सपो मेला, सिटी डीएसपी करेंगे उद्घाटन
घर से आ रही थी बदबू
ग्रामीण शिवनाथ साह ने बताया कि मिश्री लाल साह के घर से कई दिनों से बदबू आ रहा थी. इसकी सूचना मुखिया को दिया गया. रात 12 बजे सभी पहुंचे. खिड़की खोला गया तो परिवार के सभी 5 लोगों का शव फंदे से लटका मिला. इसमें पति, पत्नी सहित 3 बच्चे का शव फंदे से लटका था. देखें वीडियो-मृतक चलाता था ठेला
सरपंच ने इस घटना पर कहा कि आर्थिक तंगहाली की वजह से इस परिवार ने आत्महत्या की है. मिश्री लाल ठेला चलाया करता था. इधर रोजगार नहीं मिलने की वजह से उसने ठेला चलाना छोड़ दिया था. अनुमान है कि आर्थिक तंगी के कारण सभी लोगों ने 5 से 6 दिन पहले आत्महत्या कर लिया होगा. इसे भी पढ़ें- CUJ">https://lagatar.in/vacancy-for-the-post-of-assistant-professor-in-cuj-apply-soon/37038/">CUJमें असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
फॉरेंसिक टीम भी पहुंचेगी
सुपौल एसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंचकर जायजा लिये. उन्होंने शव की जांच को लेकर भागलपुर से फॉरेंसिक टीम पहुंचने की बात कही. कहा कि इसके बाद ही आत्महत्या का सही कारण पता चलेगा. पुलिस की जांच जारी है. इसे भी पढ़ें- TMC">https://lagatar.in/tmc-yashwant-sinha-showed-his-attitude-said-modi-shah-is-doing-what-the-country-will-not-tolerate/37068/">TMCमें शामिल होते ही यशवंत सिन्हा ने दिखाये तेवर, कहा, मोदी-शाह जो कर रहे हैं, देश बर्दाश्त नहीं करेगा
Leave a Comment