Ranchi : मनी लाउंड्रिंग की जांच के दायरे में फंसे पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों ने 17 कंपनियां बना रखी थी. इन कंपनियों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों का ही एकाधिकार है. योगेंद्र साव ने अपने एक कंपनी को चलाने के लिए अपने रिश्तेदार को करोड़ों रुपये नकद दिया है.
ईडी की जांच में पाया गया है कि पूर्व विधायक के पारिवारिक सदस्यों द्वारा इन्हीं कंपनियों के सहारे अपना वैध और अवैध कारोबार चलाया जाता है. अधिकांश कंपनियों में पूर्व विधायक योगेंद्र साव और अंकित राज या तो निदेशक हैं या मालिक. इन कंपनियों के सहारे निर्माण, खनिज सहित अन्य प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों को चलाया जाता है. योगेंद्र साव का परिवार कई तरह के वैध और अवैध व्यापारिक गतिविधियों में शामिल है.
पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और बहन अनुप्रिया के नाम पर भी संस्थाएं बनी हुई है. इन संस्थाओं के माध्यम से सामाजिक और कल्याणकारी काम करने का दावा किया जाता है. ईडी ने जांच में पाया है कि योगेंद्र साव के पारिवारिक सदस्यों द्वारा एनटीपीसी के माइनिंग में अवरोध पैदा किया जाता है. योगेंद्र साव से जुड़े लोगों द्वारा लेवी वसूली के लिए भय का माहौल पैदा किया जाता है.
जांच में पाया गया है कि योगेंद्र साव ने मां अष्टभुजी नामक कंपनी में 2.96 करोड़ रुपये का निवेश किया है. योगेंद्र साव ने यह रकम अपने करीबी रिश्तेदार राजेश कुमार को नकद दी थी. योगेंद्र साव ने एडिशनल चीफ जुडिशियल मेजिस्ट्रेट की अदालत में चल रहे एक मुकदमे में दर्ज कराये गये अपने बयान में भी राजेश को नकद 2.96 करोड़ रुपये देने की बात स्वीकार की है.
योगेंद्र साव के पारिवारिक सदस्यों की कंपनी
कंपनियों का नाम |
निदेशक या पार्टनर |
मिलियन ड्रिम्स फाउंडेशन | अनुप्रिया (योगेंद्र साव की बेटी व अंबा की बहन) |
हिबकॉन प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड | अंकित राज, धीरेंद्र कुमार (योगंद्र साव का भाई) |
कश्यप देव ट्रांस्पोर्टर प्राइवेट लिमिटेड | अंकित राज |
वी कनेक्ट इंडिया | अनुप्रिया |
मेसर्स धीरेंद्र कुमार | धीरेंद्र साव |
अनन्या इंटरप्राइजेज | सागर साव (योगेंद्र साव का भाई) |
मां अष्टभुजा सिरामिक्स एंड मिनरल | अंकित राज |
अंकित राज सैंड स्टॉकयार्ड | अंकित राज |
एसकेएस इंटरप्राइजेज | अंकित राज |
अष्टभुजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड | अंकित राज व ममता नाइक |
अंबा प्रसाद वेलफेयर फाउंडेशन | अंबा प्रसाद और पंचवत कुमार |
मां कामाख्या कंक्रीट्स | अंकित राज, विंदेश्वर दांगी, विकास रंजन |
मेसर्स अंकित राज | अंकित राज |
मेसर्स योगेंद्र साव | योगेंद्र साव |
जय मां अष्टभुजी कंस्ट्रक्शन | राजेश साव, बादल कुमार, पूजा देवी |
कंडाबर फायर क्ले माइंस | योगेंद्र साव |
Leave a Comment