Search

तीन मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर और प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

Dhanbad: कोरोना संक्रमण के इस दौर में एक बार फिर कोयलांचल धनबाद का प्रगति नर्सिंग होम विवादों के घेरे में आ गया है. शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र में स्थित प्रगति नर्सिंग होम में सोमवार की सुबह तीन मरीजों की मौत हो गई. मौत के बाद मृतकों के परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर और प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही नर्सिंग होम में जमकर हंगामा भी किया. इसके बाद सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया.

शवों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरुप नहीं रखा गया था

वहीं परिजनों का कहना है कि प्रगति नर्सिंग होम में तीनों मरीजों को कोरोना निगेटिव कहकर इलाज के लिए भर्ती किया गया था. परंतु तीनों की मौत होने के बाद मरीजों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का स्पष्ट कहना है कि अगर उनके परिजन संक्रमित पाये गये थे तो फिर उनके शव को कोविड-19 प्रोटोकोल के अनुरूप क्यों नहीं रखा गया है. उन्हें पहले क्यों नहीं बताया गया कि मरीज कोरोना संक्रमित है.

प्रगति नर्सिंग होम पर लगे हैं और भी आरोप

परिजनों ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर ऐसे ही कई आरोप लगाये हैं. वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि नर्सिंग होम में इलाजरत मरीजों को देखने के लिए कोई चिकित्सक नहीं आते हैं. जिसके वजह मरीजों का इलाज सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. हंगामे के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस सभी को हटाने की कोशिश में लगी हुई है.

 मालूम हो कि पिछले सप्ताह भी प्रगति नर्सिंग होम में एक मरीज के मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही तथा पैसे की उगाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था.

Follow us on WhatsApp