Lagatardesk : बिग बॉस 18 में इस वक्त फैमिली वीक चल रहा है. जहां शो में सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उनके साथ कुछ वक्त बिताने और उन्हें सही गलत बताने पहुंचे हैं. इसी बीच विवियन डिसेना की बीवी नौरान अली ने घर में एंट्री ली है.
नौरान ने शो में आते ही अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के गेम प्लान को पूरी तरह से चौपट कर दिया और साथ ही उन्होंने करणवीर मेहरा और विवियन के बीच की गलतफहमियों को भी दूर कर दिया.
View this post on Instagram
“>
नौरा ने किया करण का सपोर्ट
दरअसल उन्होंने विवियन डीसेना को समझाते हुए कहा कि करण का गेम हमेशा से साफ रहा है उसने कहा कि वह तुम्हें दोस्त नहीं मानता तो नहीं मानता. अपनी बातों को लेकर करण हमेशा क्लियर रहा है.
नौरान ने विवियन को दिया अविनाश से सचेत रहने की सलाह
वहीं नौरान ने विवियन को अविनाश से सचेत करते हुए कहा कि यह बार-बार तुम्हें धोखा दे रहा है. यह तुम्हें आगे नहीं आने दे रहा. अपनी बीवी की बात सुनकर विवियन डीसेना और करणवीर के बीच की गलतफहमी कहीं ना कहीं दूर हुई. साथ ही नौरा को ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
चाहत की मॉम ने लगाई अविनाश मिश्रा को फटकार
तो वहीं शो में चाहत पांडे की मॉम ने अविनाश मिश्रा की जमकर लगाई क्लास.उन्होंने ने कहा की वो अविनाश मिश्रा के बेइज्जती के बाद वह एक्टर के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहती हैं. जिसके करणवीर मेहरा चाहत पांडे की मॉम को समझाते नजर आए. बता दें कि बिग बॉस 18 में अब अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, कशिश कपूर, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच अब ट्रॉफी की जंग देखने को मिलेगी.