Search

मशहूर अभिनेता सतीश शाह नहीं रहे, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ली अंतिम सांस

Mumbai :   चर्चित अभिनेता सतीश शाह का आज शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. वे 74 साल के थे. शाह का अंतिम संस्कार रविवार को किया जायेगा. जानकारी के अनुसार सतीश शाह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. हाल ही किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी. 

 

पीएम मोदी ने  सतीश शाह ने निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,   श्री सतीश शाह जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं.  उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा.  उनके सहज हास्य और उत्कृष्ट अभिनय ने अनगिनत लोगों के जीवन में हंसी का संचार किया.  उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.  ॐ शांति.

 

 

सतीश शाह टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई, फिल्म मैं हूं ना (2004), कल हो ना हो (2003), फना (2006) और ओम शांति ओम (2007) जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया था. सतीश शाह अपने बेहतरीन अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे,2008 में सतीश शाह अर्चना पूरन सिंह के साथ टीवी शो कॉमेडी सर्कस में जज के रूप मे सामने आये थे  हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने सतीश शाह के निधन पर शोक जताया है.  बताया कि शाह के साथ उनकी 40 साल पुरानी दोस्ती थी.  

 

 
अभिनेता राजेश कुमार ने सतीश शाह के निधन पर दुख जताते हुए कहा, अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि सतीश जी अब हमारे बीच नहीं रहे।. वे साराभाई वर्सेस साराभाई में सतीश के साथ काम कर चुके थे.  सतीश शाह का जन्म मांडवी में हुआ था, उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में दाखिला लिया था  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp