Search

मशहूर लेखक Robert Kiyosaki ने वैश्विक वित्तीय संकट की दी चेतावनी, 6 चीजों को बचाने की दी सलाह

LagatarDesk :  रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) बेस्टसेलर पर्सनल फाइनेंस की बुक Rich Dad poor Dad (रिच डैड पुअर डैड) के लेखक है. उन्होंने दुनिया को वैश्विक वित्तीय संकट को लेकर चेताया है. साथ ही उन्होंने वित्तीय संकट से मुकाबले के लिए लोगों को 6 चीजें बचाकर रखने की सलाह दी है. (पढ़े,">https://lagatar.in/america-indiscriminate-firing-at-rob-elementary-school-18-children-and-3-teachers-killed/">पढ़े,

अमेरिका : रॉब एलिमेंटरी स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 18 बच्चों और 3 शिक्षकों की मौत )

आने वाले वर्षों में हो सकती है वैश्विक आपदा जैसी स्थिति

रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को आगाह करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है. कियोसाकी ने लिखा- IMF ने चेतावनी दी है कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद फिलहाल दुनिया को सबसे बड़ी वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं आने वाले वर्षों में वैश्विक आपदा जैसी स्थिति हो सकती है. भगवान (God) हम पर दया करें और लोग सोना, चांदी, बिटकाइन, भोजन, बंदूकें और गोलियां बचाएं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-25-may-2022-lagatar/">सुबह

की न्यूज डायरी।25 मई। ED रेड में कहां मिले 5 करोड़।और खुलेंगे कितने राज।राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना।आंध्र में क्यों हुई हिंसा।चीन की नाकेबंदी का फॉर्मूला।समेत कई खबरें और वीडियो।

आने वाले दिनों में युद्ध की स्थिति हो सकती है पैदा

Robert Kiyosaki ने लिखा कि वित्तीय संकट से निपटने के लिए दुनियाभर के नेता बड़े और कड़े फैसले ले सकते हैं. जिससे युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है. इसलिए लोगों को अभी से भोजन, गोला-बारूद, बिटकॉइन और कीमती धातुओं की बचत करना शुरू कर देना चाहिए.

कियोसाकी ने बिटकॉइन को बताया भविष्य का मनी

आर्थिक आपदा को लेकर अगाह करते हुए कियोसाकी ने बिटकॉइन (Bitcoin) का खुलकर समर्थन किया है. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने बिटकॉइन के फेवर में कहा है. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट के जरिये बिटकॉइन के फायदे गिनाये थे. यही नहीं हाल में कियोसाकी ने कहा था कि बिटकॉइन भविष्य का मनी है.

1997 में लिखी गयी किताब अभी भी लोकप्रिय

बता दें कि रॉबर्ट कियोसाकी अपनी बेस्टसेलिंग बुक Rich Dad poor Dad की लोकप्रियता से दुनियाभर में मशहूर हैं. यह किताब 1997 में लिखी गयी थी. जो आज भी खूब बिकती है. पर्सनल फाइनेंस की यह बुक 100 से ज्यादा देशों में 50 से अधिक भाषाओं में पब्लिश हो चुकी है. Rich Dad poor Dad की अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बुक की बिक चुकी है. इसे भी पढ़े : राहत">https://lagatar.in/relief-after-diesel-petrol-now-edible-oil-will-be-cheaper-the-government-has-made-custom-duty-free-on-import/">राहत

: डीजल-पेट्रोल के बाद अब सस्ते होंगे खाने के तेल, सरकार ने की आयात पर कस्टम ड्यूटी फ्री [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp