Search

मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा रांची में, पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू से की मुलाकात

Ranchi: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा रांची में हैं. बुधवार को उन्होंने पर्यटन, कला और नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें पर्यटन, कला और निवेश के अवसर शामिल थे. मंत्री सुदिव्य सोनू ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता प्रकाश झा से मुलाक़ात हुई. इस दौरान झारखण्ड में पर्यटन, कला और संभावित निवेश के अवसरों पर सकारात्मक चर्चा हुई. बताते चलें पकि प्रकाश झा ने गंगाजल, अपहरण, चक्रव्यूह, दामूल और मृत्युदंड जैसी कई फिल्में बनाई हैं. इसे भी पढ़ें – कांग्रेस">https://lagatar.in/attack-on-modi-government-in-congresss-national-convention-kharge-raised-issues-of-evm-fake-voter-list-monopoly-in-economy-sc-st-reservation-american-tariff/">कांग्रेस

के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी सरकार पर हमला, EVM, फर्जी वोटर लिस्ट, अर्थव्यवस्था में monopoly, SC, ST आरक्षण, अमेरिकी Tariff का मुद्दा उठाया खड़गे ने

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp