लगातार उनपर नजर बनाये हुए है. डॉक्टरों ने उनकी हालत काफी गंभीर बतायी है. डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन की तैयारी कर ली गई है.पढ़ें -">https://lagatar.in/in-karnataka-vhp-bajrang-dal-leaders-who-came-to-worship-claim-to-have-found-a-temple-structure-under-the-mosque-section-144-imposed/">
कर्नाटक में मस्जिद के नीचे मंदिर की संरचना मिलने का दावा, पूजा करने पहुंचे विहिप-बजरंग दल नेता हिरासत में, धारा 144 लागू इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/good-start-to-the-stock-market-sensex-rose-311-points-auto-it-and-realty-stocks-sold/">शेयर
बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 311 अंक चढ़ा, ऑटो, आईटी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली
शायर मुनव्वर राणा को किडनी से संबंधित परेशानी है
बता दें कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा को किडनी से संबंधित परेशानी है. जिसकी वजह से वो डायलिसिस पर चल रहे हैं. उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. जिसके बाद वो घर पर ही डॉक्टरों की सलाह ले रहे थे. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया. जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. चेकअप के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी है. आज उनका ऑपरेशन होना है. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/all-party-meeting-on-june-1-regarding-caste-census-in-bihar-nitish-kumar-will-preside/">बिहारमें जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को सर्वदलीय बैठक, नीतीश कुमार करेंगे अध्यक्षता
उनकी पथरी का ऑपरेशन किया जायेगा
पीजीआई की जनसंपर्क अधिकारी कुसम यादव ने बताया कि मुनव्वर राणा को एडमिट किया गया. इससे पहले उन्हें कार्डिक अरेस्ट पड़ा था, तब भी एडमिट किया गया था. उन्हें नेफ्रो की समस्या है. इस वजह से उनको मल्टीपल ऑर्गन प्रॉब्लम है. आज उनकी पथरी का ऑपरेशन किया जायेगा. मेडिकल कॉलेज की पीआरओ ने बताया कि ऑपरेशन के बाद ही आगे का ट्रीटमेंट किया जायेगा. फिलहाल उनके ऑपरेशन की तैयारी की गई है. इसे भी पढ़ें - गेहूं">https://lagatar.in/after-wheat-the-central-government-banned-the-export-of-sugar-decision-effective-from-june-1/">गेहूंके बाद केंद्र सरकार ने चीनी के निर्यात पर लगायी रोक, 1 जून से निर्णय प्रभावी [wpse_comments_template]

Leave a Comment