Lagatardesk : जम्मू-कश्मीर की जान RJ और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह की मौत हो गई है. दरअसल बीते दिनों सिमरन ने आत्महत्या कर लिया. उनका शव उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला.दरअसल सिमरन सिंह जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी .वो एक फ्रीलांस रेडियो जॉकी (RJ) थीं. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग सात लाख फॉलोअर्स थे. उनका शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
View this post on Instagram
“>
सिमरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सिमरन के मौत के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.जिसमें सिमरन गुस्से में नजर आ रही हैं और कह रही हैं, ‘मेरी जान चाहे तू चिराग लेकर ढूंढ, चाहे मोमबत्ती लेकर, चाहे माचिस की तिल्ली लेकर, अगर कभी भी तुझे मुझसे कोई अच्छा मिल जाए, तो उसकी वहीं पर खड़े-खड़े माचिस की तिल्ली से फूंक दू. वरना तुझे आग लगा दूंगी मैं.इस वीडियो को उनके मौत से जोडा जा रहा है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सिमरन सिंह की मौत पर संवेदना व्यक्त की
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सिमरन सिंह की मौत पर संवेदना व्यक्त की. लिखा, सिमरन की आवाज और आकर्षण जम्मू-कश्मीर की भावना से मेल खाता है. हमारे क्षेत्र के सांस्कृतिक ताने-बाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनकी आवाज जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावना को दर्शाती है.