Search

मशहूर संतूर वादक पंडित शिव कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

LagatarDesk : मशहूर भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. पंडित शिव कुमार ने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 10 मई यानी आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, पंडित शिव कुमार पिछले छह महीनों से उम्र और किडनी संबंधी बीमारी से परेशान थे. किडनी से जुड़ी परेशानी होने के कारण उनका 6 महीने से डायलिसिस चल रहा था.

पीएम मोदी ने पंडित शिव कुमार को दी श्रद्धांजलि

पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन से हमारी संस्कृति की दुनिया को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता दिलाई थी. उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को लगातार सिखाती रहेगी.

 सीएम योगी ने भी संतूर वादक के निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि `पद्म विभूषण` व `पद्म श्री` से सम्मानित सुविख्यात संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा जी का निधन कला एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

15 मई को होने वाला था शिव कुमार और हरि प्रसाद चौरसिया का कॉन्सर्ट

बता दें कि फिल्मी जगत में भी पंडित शिव कुमार शर्मा ने अपना अहम योगदान दिया है. बॉलीवुड में `शिव-हरी` (शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया) की जोड़ी ने कई हिट गानों में संगीत दिया. फिल्म चांदनी का गाना `मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां` इसी हिट जोड़ी ने गाया है. सबसे दुख की बात यह है कि शिव कुमार शर्मा का 15 मई को इवेंट होने वाला था. जिसमें शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया अपनी परफॉर्मेंस देने वाले थे. इस खास पल का हिस्सा बनने के लिए कई लोग इंतजार कर रहे थे. लेकिन अफसोस इवेंट से कुछ दिन पहले ही शिव कुमार शर्मा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इसे भी पढ़े : शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoor-made-fun-of-the-kashmir-files-then-vivek-agnihotri-reminded-the-late-sunanda-pushkar/">शशि

थरूर ने उड़ाया The Kashmir Files का मजाक, तो विवेक अग्निहोत्री ने स्वर्गीय सुनंदा पुष्कर की याद दिलायी

1955 में मुंबई में पंडित शिव कुमार दी थी पहली परफॉर्मेंस

मालूम हो कि पंडित शिव कुमार शर्मा का जन्म जम्मू में मशहूर गायक उमा दत्त शर्मा के घर हुआ था. उन्हें बचपन से ही संगीत का माहौल मिला थ. पंडित शिव कुमार ने पांच साल की उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था. 13 साल की उम्र में संतूर सीखना शुरू किया था. उनकी पहली परफॉर्मेंस साल 1955 में मुंबई में हुई थी. इसे भी पढ़े : नोवामुंडी:">https://lagatar.in/noamundi-mining-department-raids-anil-khirwals-iron-ore-stocking-yard-alleging-more-mining-and-storage/">नोवामुंडी:

अनिल खिरवाल की लौह अयस्क स्टॉकिंग यार्ड में माइनिंग विभाग का छापा, अधिक खनन और भंडारण का आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp