Search

चर्चित उदय साव हत्याकांड: 90 दिनों में भी दाखिल नहीं हुई चार्जशीट, आरोपी संतोष मेहता को मिल गई बेल

Vinit Abha Upadhyay Ranchi: हजारीबाग के कटकमदाग की प्रमुख के पति उदय साव हत्याकांड के आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की, जिसका लाभ आरोपी संतोष मेहता को मिला और उसे निचली अदालत से बेल मिल गई. आरोपी संतोष मेहता की ओर से हजारीबाग सिविल कोर्ट में इस आधार पर बेल मांगी गई थी कि 90 दिन की अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल नहीं की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सहायक लोक अभियोजक की ओर से बेल ना देने का आग्रह किया गया, वहीं कोर्ट फाइलिंग सेक्शन से यह जानकारी मांगी कि आरोपी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल हुई है या नहीं. जिसके बाद कोर्ट को यह जानकारी दी गई कि आरोपी संतोष के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की है. दरअसल पिछले वर्ष 2 दिसंबर को उदय साव को हजारीबाग के जेल रोड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उसकी पत्नी कुमारी विनीता के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. कटकमदाग प्रमुख के पति उदय साव की हत्या जमीन को लेकर हुई थी. प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस ने संतोष कुमार मेहता के अलावा हत्या के लिए रेकी करनेवाले दो युवकों लौहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई निवासी निरंजन यादव और चतरा गिद्धौर थाना क्षेत्र के इचाक निवासी राहुल पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन संतोष के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की. इसे भी पढ़ें -सदन">https://lagatar.in/nitish-clashed-with-rabri-again-in-the-house-said-hey-you-sit-down-everything-belongs-to-her-husband-who-will-do-anything-about-it/">सदन

में फिर राबड़ी से भिड़े नीतीश, बोले-अरे तुम बैठो ना, सब इसके हसबैंड का है, ई कौन ची करेगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp