Search

‘The Family Man 2’ के फैंस हुए सरप्राइज, अमेजन प्राइम पर 4 घंटे पहले रिलीज

LagatarDesk : मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज">https://www.primevideo.com/detail/amzn1.dv.gti.20bb765a-405b-250c-158b-c9979d16721a/ref_=dvm_pds_gen_in_as_s_gt_tfm2%7Cm_c_c525519051286?gclid=EAIaIQobChMIyv3i9qn98AIVC38rCh3vNAqfEAAYASAAEgIk3PD_BwE">

‘The Family Man 2’ रिलीज हो गया है. कोरोना महामारी के कारण वेब सीरीज को करीब 20 महीने का इंतजार करना पड़ा. फैंस को 4 जून की रात को बड़ा सरप्राइज मिला. वेब सीरीज रात 12 बजे रिलीज होने वाला था. लेकिन इसे 4 घंटे पहले ही रिलीज कर दिया गया. जिससे फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं रहा.

फैंस को भा गयी मनोज और सामंथा की एक्टिंग

फैंस सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज को लेकर अपनी रिव्यू दे रहे हैं. ट्विटर पर ‘The Family Man 2` की काफी तारीफ हो रही है. मनोज बाजपेयी के साथ-साथ सामंथा अक्किनेनी की एक्टिंग की भी खूब सराहना हो रही है. इस वेब सीरीज में मनोज‌ बाजपाई के अलावा सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि, श्रेया धनवंतरी, सनी हिंदुजा, गुल पनाग और आसिफ बसरा हैं.

इस सीजन में कहानी में आया नया मोड

आपको बता दें कि सीरीज का केवल पहला एपिसोड 59 मिनट और दूसरा भी 51 मिनट का है. इसके बाद के सारे एपिसोड आधे घंटे से लेकर 45 मिनट के बीच के हैं. सीरीज की कहानी को अब एक नया मोड़ मिल चुका है. इस सीजन की कहानी दिल्ली से निकलकर मुंबई आ चुकी है.

मनोज इस सीरीज में कंपनी में काम करते दिखे

गैसकांड के विफल होने के बाद से श्रीकांत ने एक कंपनी में नौकरी करना शुरू कर दिया. हमेशा अपने बॉस से डांट खाता रहता है. घर का विवाद सीरीज में इस बार भी दिखाया गया है. बेटा जिद्दी हो गया है, बेटी का बॉयफ्रेंड हो, अब श्रीकांत हर तरीके से परिवार वाली जिंदगी जीने की कोशिश में लगा हुआ है.

2019 में रिलीज हुआ था The Family Man पार्ट वन

The Family Man हिंदी में बनी एक एक्शन थ्रिलर सीरिज है. इस सीरीज की घोषणा 2018 में की गयी थी. सितंबर 2019 में ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. इसे काफी पसंद किया गया. कुछ ही दिनों में ये प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई. इस सीरीज को IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp