Search

कपिल शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए फैंस, वीडियो वायरल

Lagatardesk : कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें वह काफी दुबले-पतले नजर आ रहे हैं.उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान हैं.
https://www.instagram.com/reel/DIOE_-ytA3C/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DIOE_-ytA3C/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

"> दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहा कपिल एकदम कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ग्रेर टी-शर्ट और पायजामा पहना हुआ है. इसमें वो काफी स्लिम और फिट नजर आ रहे हैं.  
यूजर्स ने लिखा
कपिल के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि `20 साल का कपिल शर्मा वापस आ गया है. दूसरे यूजर ने लिखा कि `हाय कितना ज्यादा वजन कम हो गया कपिल का. तीसरे यूजर ने लिखा कि `अब तो आप बिल्कुल फिट नजर आ रहे हो.` वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि `कपिल आप तो काफी दुबले नजर आ रहे हों, लेकिन काफी अच्छे लग रहे हों.  

कई यूजर्स ने पूछे सवाल

हालांकि, कुछ यूजर्स ने कपिल के नए लुक पर हैरानी जताते हुए उनसे कई सवाल भी पूछे. एक यूजर ने कहा कि आप पहले ही अच्छे लगते थे, आपने इतना वजन कम क्यों किया है. वहीं, एक यूजर ने कहा, `कुछ ज्यादा ही वजन कम हो गया है.एक यूजर ने कहा कि गजब का ट्रांसफॉर्मेशन है, लेकिन आपने यह क्यों किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp