Kaushal Anand
Ranchi: सीट शेयरिंग और प्रत्याशी चयन के किच-किच से दूर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी समर में उतर चुकी हैं. कल्पना का चुनावी अभियान 19 अक्टूबर से ही शुरू हो चुका है. 19 को कल्पना बोकारो और गिरिडीह दौरे पर रहीं. अभी तक इंडिया गठबंधन के किसी भी पार्टी ने आधिकारिक रूप से किसी भी प्रत्याशी का एलान नहीं किया, मगर कल्पना अपने अभियान में जुट गयी हैं. बोकारो नवाडीह में बिनोद बिहारी चौक में स्व. विनोद बिहारी प्रतिमा का माल्यार्पण किया. इसके बाद गिरिडीह के डुमरी पारगो तिलैया में जनसभा की. इसके बाद कल्पना ने गिरिडीह में हुरसोडीह डुमरी में जनसभा की. इसके अलावे उसी दिन उन्होंने डुमरी में रोड शो किया. 20 अक्टूबर को कल्पना गिरिडीह और धनबाद दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने पांच चुनावी सभा, पांच स्वागत समारोह में हिस्सा लिया. इसी तरह 21 अक्टूबर को कल्पना ने डुमरी, बोकारो में तीन चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पार्टी के तय प्रत्याशी भी कल्पना के साथ नजर आ रहे हैं. साथ में मंत्री बेबी देवी इनका साथ दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : डीसी व राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम–वीवीपैट का हुआ पहला रेंडमाइजेशमन
झामुमो-हेमंत की रणनीति से विपक्षी खेमा में हलचल तेज
इंडिया गठबंधन में अब भी सीट शेयरिंग पर कई पेंच फंसे हुए हैं. मगर झामुमो ने या यों कहें कि खुद मुख्यमंत्री हेुमंत सोरेन ने कल्पना को चुनावी समर में झोंक दिया है. एनडीए में शामिल भाजपा और आजसू ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. मगर अभी तक एनडीए खेमे से कोई बड़ी चुनावी सभा या कोई बड़ा नेता फिल्ड में नहीं उतरे हैं. राष्ट्रीय नेताओं का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. मगर कल्पना सोरेन के चुनावी समर में कूद जाने से विपक्षी खेमे में हलचल तेज हो गयी है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या लोकसभा चुनाव की तरह कल्पना सोरेन फ्रंट फूट पर रहेंगी. मिली जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का चुनावी कार्यक्रम एक साथ नहीं होगा, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के नॉमिनेशन के दिन भले ही एक साथ ये दोनों आएं मगर दोनों अगल-अगल मोर्चा संभाले रखेंगे.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग: 20 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में 3 गिरफ्तार
Leave a Reply