Lagatardesk : फिल्म प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर फराह खान जांच के दायरे में आ गई हैं.हाल ही में फराह खान ने हिंदूओं के त्योहार होली को ‘भिखारियों का त्योहार’ कहा है. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है. लोगों ने कोरियोग्राफर पर होली का अपमान करने का आरोप लगाया है
दरअसल 20 फरवरी को ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में फराह ने ये विवादित बयान दिया. इसके बाद विकास फाटक (हिंदुस्तानी भाऊ) ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.
#BREAKING: Bollywood Film Producer and Choreographer Farah Khan has been accused of insulting the Hindu festival Holi by calling it a “festival of beggars.” Following this, Vikas Phatak (Hindustani Bhau) filed a complaint at Mumbai’s Khar police station, demanding an FIR against… pic.twitter.com/NW3coDENlc
— IANS (@ians_india) February 22, 2025
“>
हिंदुस्तानी भाऊ’ का दावा
शिकायत में ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ ने दावा किया है कि फराह खान ने हिंदू के त्योहार होली का अपमान किया है. उन्होंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे व्यापक रूप से अपमानजनक माना जाता है. ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ ने यह भी कहा कि फराह खान की टिप्पणी ने उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है.
शिकायत के में कहा गया है, ‘मेरे मुवक्किल का कहना है कि आरोपी ने न केवल मेरी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि बड़े पैमाने पर हिंदू समुदाय को भी परेशान किया है. इस शिकायत के माध्यम से मैं भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत न्याय की मांग करता हूं और आपके सम्मानित कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि खान के खिलाफ उनके गैर-जिम्मेदार और भड़काऊ बयानों के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए.तो वहीं इस मामले में फराह खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 299, 302 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
कौन है हिंदुस्तानी भाऊ
आपको बतादे की ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट विकास फाटक, जिन्हें ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से भी जाना जाता है,उन्होंने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है.