Search

फराह खान ने गौरव खन्ना की बीमारी का उड़ाया मजाक,हुई ट्रोल

Lagatardesk : कुकिंग रियलिटी शो  `सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` में अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना अपना कुकिंग स्किल दिखा रहे है.जिसनें फराह खान जज के रूप में नजर आ रही हैं. इस बीच शो के एपिसोड का एक क्लिप वायरल हो रहा है. जिसके लिए होस्ट फराह खान को जमकर फैंस खरी खोटी सुना रहे हैं ">  

पूरा मामला

  हाल ही में एक एपिसोड के दौरान सभी सेलेब्स को जजेस रोस्टेड  चिकन डिश बनाने को कहते है. डिश बनाने के बाद एक एक कर सभी सेलेब्स जजेस को अपना डिश टेस्ट करते है. जब गौरव की डिश की बारी आई तो जजों ने उनकी प्लेटिंग पर सवाल उठाए. इस पर गौरव ने जवाब दिया कि उन्हें कलर ब्लाइंडनेस है, जिससे उन्हें रंगों की पहचान करने में दिक्कत होती है. यह सुनकर जज विकास खन्ना हैरान रह गए. इसी बीच फराह खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, क्या बकवास कर रहे हो इसके बाद उन्होंने गौरव से पूछा कि क्या उन्होंने विकास की ब्लू जैकेट देखी, जिसका असली रंग रेड था. गौरव ने जवाब दिया कि उन्हें ऑरेंज और रेड में पहचान की दिक्कत होती है.

 

यूजर्स ने लिखा

  फराह खान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने कहा किसी की मेडिकल कंडीशन का मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, फराह खान को इतने बड़े पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ऐसा नहीं बोलना चाहिए, यह शर्मनाक है.वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, इतने बड़े शो में इस तरह का बयान उम्मीद से परे है, बेहद घटिया हरकत है.

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp