Search

Tanya Mittal के घर जाना चाहती हैं फराह खान, वीडियो वायरल

 Lagatar desk : फिल्ममेकर और यूट्यूबर फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग्स को लेकर काफी चर्चा में हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के घर जाने की इच्छा जाहिर करती नजर आ रही हैं. फराह अपने कई व्लॉग्स में यह बात दोहरा चुकी हैं कि वह तान्या का घर देखना और वहां शूट करना चाहती हैं.

 

 

फराह खान ने जताई तान्या मित्तल के घर जाने की इच्छा


बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर फराह खान अब एक सफल यूट्यूबर भी बन चुकी हैं. अपने व्लॉग्स में वह बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई नामी सेलेब्स के घर जाकर उनसे बातचीत करती हैं और उनके घर की इनसाइड झलकियां भी दिखाती हैं.हाल ही में सामने आए एक वीडियो में फराह खान तान्या मित्तल का जिक्र करते हुए कहती नजर आईं कि वह उनके घर जाना चाहती हैं और वहां शूट करना चाहती हैं.

 

कुनिका सदानंद के घर भी लिया तान्या का नाम


फराह खान हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट रहीं कुनिका सदानंद के घर पहुंची थीं. इस दौरान भी उन्होंने तान्या मित्तल का जिक्र किया और कहा कि शो में जीत भले ही किसी की भी हो, लेकिन तान्या को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे.

 

अभिषेक बजाज और अवेज दरबार से भी की तान्या की बात


इसके अलावा फराह खान ने ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट रहे अभिषेक बजाज से भी कहा कि वह तान्या मित्तल के घर जाकर शूट करना चाहती हैं. इससे पहले वह अवेज दरबार और नगमा मिराजकर से भी तान्या को लेकर बातचीत कर चुकी हैं.

 

फराह का कहना है कि वह तान्या के शो से बाहर आने का इंतजार कर रही हैं ताकि उनके घर जाकर व्लॉग शूट कर सकें.फराह के लगातार तान्या का जिक्र करने पर सोशल मीडिया यूजर्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि फराह खान का व्लॉग तान्या मित्तल का नाम लिए बिना अधूरा लगता है.

 

ग्वालियर स्थित तान्या मित्तल का घर बना चर्चा का विषय


‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल अपने होमटाउन ग्वालियर पहुंच चुकी हैं. शो के दौरान वह अपने बड़े और आलीशान घर का जिक्र करती रहती थीं. अब जब वह घर पहुंचीं और उनके परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया, तो फैंस इस बात को लेकर हैरान हैं कि तान्या वाकई में काफी अमीर हैं.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp