Lagatar desk : फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में लगातार सुर्खीया बटोर रही है. जो भी दर्शक थिएटर से बाहर निकल रहा है, वह फिल्म के लीड एक्टर अक्षय खन्ना की एक्टिंग के दीवाना हो रहे है. अक्षय ने फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर फिल्म फ्रेटरनिटी तक चर्चा में है.
फराह खान ने उठाई ऑस्कर की मांग
फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान भी अक्षय खन्ना के इस दमदार किरदार की कायल हो चुकी हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर अक्षय की अदाकारी की तारीफ की और मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा-अक्षय खन्ना, आप सच में ऑस्कर डिजर्व करते हैं.फराह द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक तरफ अक्षय ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत बने दिखते हैं, जबकि दूसरी तरफ उनका ‘तीस मार खान’ का कॉमिक अवतार दिखाई देता है.
![]()
अक्षय की एक्टिंग ने जीता दिल
फिल्म में अक्षय के एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है. खासकर उनके आंखों के एक्सप्रेशन दर्शकों में बेचैनी और डर पैदा कर देते हैं.हत्या वाला सीन देखने वालों की रूह तक कंपा देता है. सोशल मीडिया पर दर्शक लिख रहे हैं कि अक्षय ने किरदार में इतनी वास्तविकता भर दी कि जैसे रहमान डकैत दोबारा जीवित हो उठा हो.
पहली बार दिखा ऐसा इंटेंस रूप
अक्षय खन्ना को दर्शक अक्सर हल्के-फुल्के कॉमिक रोल में देखते रहे हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ में उनका बिल्कुल नया और इंटेंस रूप सामने आया है. यही कारण है कि फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की चारों तरफ चर्चा है.
अरबी गाने की तुलना ‘जमाल कुडू’ से
फिल्म में उनके किरदार को और प्रभावी बनाने के लिए एक अरबी गाना भी फिल्माया गया है, जिसमें वे दहशत भरी आंखों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं.इस गाने की तुलना रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के हिट गाना जमाल कुडू से की जा रही है. दोनों ही गानों ने अपने-अपने फिल्मों में विलन की एंट्री को यादगार बना दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment