Search

सीसीएल रजरप्पा के तीन कर्मियों को सम्मानित कर दी गई विदाई

  • सेवानिवृत्ति जीवन का हिस्सा : जीएम

Ramgarh :  सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) रजरप्पा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीसीएल रजरप्पा के जीएम कल्याणजी प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. 

 

 

समारोह में सेवानिवृत्त हुए तीन सीसीएल कर्मियों को सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई. सेवानिवृत्त होने वालों में इपी इलेक्ट्रिशियन मोजम्मिल हुसैन, मेकेनिकल फिटर फिरंगी महतो और हेल्पर लाल मोहम्मद अंसारी शामिल हैं.

 

 

मुख्य अतिथि ने मौके पर कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का हिस्सा है, जो सभी लोगों के जीवन मे एक बार आता है. इस दौरान उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना की. इस दौरान जीएम ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन परमानेंट ऑर्डर भी उपलब्ध कराया.

 

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी आशीष झा व धन्यवाद ज्ञापन  स्टाफ अधिकारी (मा सं) रामानुज प्रसाद ने किया. मौके पर कार्मिक अधिकारी, रजरप्पा परियोजना सिद्धार्थ झा, श्रमिक संगठन प्रतिनिधि चंद्रेश्वर सिंह, रविंद्र वर्मा, उमेश महतो, गजेंद्र चौधरी, भगीरथ मानकी, संतोष कुमार, मो शाहिद, विकास कुमार, सतीश कुमार सहित कई मौजूद थे. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp