Tandwa: मगध परियोजना के मगध संघमित्रा क्षेत्र से अरगडा क्षेत्र में स्थानांतरित किए गए राकेश कुमार के सम्मान में मगध परियोजना कार्यालय में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई. उनके मगध क्षेत्र में किए गए कार्यों को सराहना करते हुए अधिकारियों ने उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ और स्टाफ अधिकारी सिविल सुनील मनोहर भास्कर सहित मगध परियोजना के खान प्रबंधक मोहम्मद अकरम, विक्रय पदाधिकारी दया शंकर ओझा, माइन इंचार्ज संजय कुमार बेहेरा, सेफ्टी ऑफिसर सत्य नारायण प्रसाद, परियोजन अभियंता असैनिक पंकज सरकार, उप प्रबंधक कार्मिक असीम प्रकाश, सहायक प्रबंधक कार्मिक, आकाश वरुण कुल्लू, सहायक प्रबंधक सर्वेक्षक छोटेलाल भगत, विद्युत और यांत्रिक विभाग से अजय कुमार सिन्हा, राजेश कुमार, अनिल हेम्ब्रोम, देबब्रता सरकार और वीपीआर से रेड्डी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-pharmacists-association-upset-over-jharkhand-government-giving-license-to-untrained-drug-stores/">जमशेदपुर
: झारखंड सरकार के अप्रशिक्षितों को दवा दुकान का लाईसेंस देने से बिफरा फार्मासिस्ट एसोसिएशन [wpse_comments_template]
मगध माइंस इंचार्ज को दी गई विदाई, अरगड़ा के बने मैनेजर

Leave a Comment