Jamshedpur : जिले से सोमवार को पांच एसआई और पांच एएसआई सेवानिवृत्त हो गये. उन्होंने यूनियन की ओर से समारोहपूर्वक विदायी दी गयी. इस दौरान उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना यूनियन के लोगों ने की. इसको लेकर साकची के यूनियन कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया था. सभी का स्वागत शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता देकर किया गया. रिटायर होने वालों में एसआई मदन कुमार सिंह, मो. सदरूल हक, रविशंकर प्रसाद सिंह, वंशरोपण पाल, घनश्याम गोस्वामी, अवधेश कुमार सिंह, एएसआई रामानुज कुमार, जालिम सिंह यादव, अनिरूद्ध मंडल, शिव बालक प्रसाद आदि हैं. इसे भी पढ़ें : आपदा">https://lagatar.in/decision-in-disaster-meeting-all-schools-and-colleges-will-open-in-17-districts-classes-above-9-will-open-in-7-districts/">आपदा
की बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी [wpse_comments_template]
जमशेदपुर के सेवानिवृत्त एसआई और एएसआई को दी गयी विदायी

Leave a Comment