Chatra: मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को विजयादशमी का त्योहार शांतिपूर्ण व भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया. इस अवसर पर मयूरहंड, सोकी, पथरा व ढोढी मंधैनिया दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना में श्रद्धालुओं व आयोजकों ने भक्तिभाव के साथ प्रतिष्ठान पूरी की. विजयादशमी के अवसर पर इन स्थानों पर भव्य मेला का भी आयोजन किया गया. मेले के दौरान लोगों में काफी खुशी देखी गई. ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों में आज भी मिट्टी के खिलौनों का क्रेज कायम है. मेले में दर्जनों की संख्या में मिट्टी से निर्मित खिलौनों के साथ अन्य सामान की दुकानें लगती है. दुकान पर मिट्टी की चिड़िया, बकरी, घोड़ा, हाथी सहित दीप, धूपदानी, कलश आदि की बिक्री खूब होती है.
समय के साथ मिट्टी के खिलौना सहित अन्य सामग्री के रुप रंग में परिवर्तन हुआ है. अब मिट्टी से निर्मित सामग्री को आकर्षक ढंग से रंग रोगन कर बिक्री की जाती है. शनिवार व रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिर व पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की गई. सोमवार को पंडालो में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान जुलूस के शक्ल में श्रद्धालु भक्तों ने नम आखों से मां दुर्गा की विदाई दी. विसर्जन से पूर्व महाआरती की गई. प्रखंड क्षेत्र के ढोढी मंधैनिया व सोकी दुर्गा पूजा समिति द्वारा सोमवार को मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पण कर और एक दूसरे को लगाकर सुख शांति की कामना की.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने 498 CHO को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा – मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सरकार गंभीर
Leave a Reply