Search

‘बिग बॉस 19’ में फरहाना-बसीर की कैमिस्ट्री चर्चा में, बॉयफ्रेंड वाला बयान वायरल

Lagatar desk : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में जहां एक ओर शुरू से ही ड्रामा, लड़ाई और बहसों का सिलसिला देखने को मिला, वहीं अब शो में रोमांस और विवादित मोड़ भी आने लगे हैं. खासतौर पर फरहाना भट्ट और बसीर अली के बीच बढ़ती नज़दीकियों ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. वहीं अब फरहाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉयफ्रेंड को लेकर बात करती नजर आ रही हैं.

 

 

फरहाना ने बसीर के सामने कहा था- मैं सिंगल हूं

शुरुआत में फरहाना ने बसीर अली के सामने खुलकर कहा था कि वो सिंगल हैं और उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. लेकिन अब शो के एक नए वीडियो में वो नेहल चुडासमा से बातचीत के दौरान कहती हैं -मेरा बॉयफ्रेंड है वो किसी भी लड़की के साथ ऐसा करने की हिम्मत नहीं करता.

 

 

 

यही वजह है कि मैं किसी से ज़्यादा फ्रैंक नहीं होती, क्योंकि लोग लिमिट क्रॉस कर देते हैं.फरहाना इस दौरान अभिषेक बजाज पर नाराज दिखीं, जिन्होंने एक टास्क के दौरान उन्हें गोद में उठा लिया था. फरहाना का कहना था कि अभिषेक ने न तो सही से माफ़ी मांगी और न ही उनके चेहरे पर कोई पछतावा था.

 

फैंस बोले- बॉयफ्रेंड है नहीं, वो एक उदाहरण दे रही थी

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कई लोगों ने फरहाना का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ये नहीं कहा कि उनका बॉयफ्रेंड है, बल्कि वो सिर्फ एक उदाहरण दे रही थीं.
एक यूज़र ने लिखा,उसने कहा- अगर मेरा बॉयफ्रेंड होता तो वो ऐसा नहीं करता . तो वहीं दूसरे ने लिखा-वो बस लिमिट्स को लेकर बात कर रही थी, इसे गलत मत समझिए.

 

पूल में जलपरियों का जलवा, दर्शकों ने उठाए सवाल

वहीं शो के एक और वायरल वीडियो में नेहल चुडासमा और नतालिया स्विमिंग पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं. दोनों की यह पूल एक्टिविटी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है, लेकिन इसके साथ कुछ दर्शकों ने शो के कॉन्टेंट पर सवाल भी उठाए हैं.एक यूज़र ने लिखा -ये शो परिवार के साथ देखने लायक नहीं रह गया है.दूसरे ने कहा-बोल्ड कंटेंट की कोई जरूरत नहीं है, ड्रामा ही काफी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp