Search

मां की दूसरी शादी पर फरहाना भट्ट का बड़ा खुलासा, बताई सच्चाई

Lagatar desk : बिग बॉस 19’ के खत्म हुए करीब एक महीना हो चुका है, लेकिन शो की रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाती है.फरहाना ने हाल ही में फिल्मी विंडो को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक खुलासा किया 

 

कम उम्र में उठा पिता का साया


फरहाना ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी अपने पिता का चेहरा तक नहीं देखा. बचपन में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, जिसके बाद उनकी मां ने अकेले ही उनकी परवरिश की.एक सिंगल मदर के तौर पर उनकी मां ने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए फरहाना को इस मुकाम तक पहुंचाया. बिग बॉस के घर में भी फरहाना कई बार अपनी मां के संघर्षों का जिक्र करती नजर आई थी.

 

जब बेटी ने मां को दी दूसरी शादी की सलाह

फरहाना ने बताया कि जैसे-जैसे वह बड़ी हुई, उन्हें अपनी मां का अकेलापन महसूस होने लगा. इसी वजह से उन्होंने एक-दो बार अपनी मां से दूसरी शादी करने की बात की, ताकि उन्हें जीवन में एक साथी मिल सके. हालांकि, उनकी मां का जवाब सुनकर फरहाना इमोशनल हो गई.उनकी मां ने कहा-बेटा, मैं अब सुकून की जिंदगी जी रही हूं. तुम मुझे दोबारा उसी अंधेरे में क्यों धकेलना चाहती हो, जिससे मैं बहुत मुश्किलों के बाद बाहर निकली हूं

 

रिश्तों से उठ चुका है भरोसा


फरहाना ने बताया कि उनकी मां का शादी का अनुभव इतना कड़वा रहा कि उनका इस रिश्ते से भरोसा ही उठ गया. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पिछले 10-12 सालों से उन्होंने अपनी मां के सामने शादी का जिक्र तक नहीं किया.

 

इसके पीछे की वजह बताते हुए फरहाना ने कहा -मैं नहीं चाहती थी कि मेरी मां को यह लगे कि मैं उनसे पीछा छुड़ाना चाहती हूं. एक उम्र के बाद माता-पिता इमोशनली असुरक्षित महसूस करने लगते हैं, और मैं उन्हें ऐसा महसूस नहीं कराना चाहती थी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp