Search

फरहाना भट्ट का गुस्से वाला वीडियो वायरल, पैपराजी को लगाई फटकार

Lagatar desk : बिग बॉस 19 की फर्स्ट रनरअप फरहाना भट्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका स्टाइल या लुक नहीं, बल्कि पैपराजी पर निकाला गया उनका गुस्सा है. सोशल मीडिया पर फरहाना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका सख्त अंदाज देख पैपराजी तक शांत नजर आ रहे हैं.

 

 

इवेंट में दिखा फरहाना का बोल्ड अंदाज


हाल ही में फरहाना भट्ट एक इवेंट में नजर आई, जहां उन्होंने ब्लैक कलर की सिंपल लेकिन बोल्ड ड्रेस पहनी थी. डीप नेक और मिनिमल मेकअप के साथ खुले बालों में फरहाना बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. जैसे ही वह इवेंट वेन्यू से बाहर आईं, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया.

 

एक कमेंट पर भड़कीं फरहाना


वीडियो में देखा जा सकता है कि इसी दौरान किसी फोटोग्राफर ने ऐसा कमेंट कर दिया, जिससे फरहाना नाराज़ हो गईं. वह गुस्से में कहती सुनाई देती हैं,अभी तुम कुछ बोल रहे थे… क्या बोल रहे थे मेरे सामने ये सब दोबारा मत करना.इसके बाद फरहाना साफ शब्दों में पैपराजी को समझाते हुए कहती हैं,मैं तुम लोगों के साथ मस्ती-मजाक करती हूं, लेकिन इज्जत दोगे तभी इज्जत मिलेगी.

 

पैपराजी ने दी सफाई


फरहाना की फटकार के बाद पैपराजी माहौल शांत करने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि बात मजाक में कही गई थी. इस पर फरहाना जवाब देती हैं,कुछ बातें कभी मजाक में नहीं होतीं.
अंत में जिस फोटोग्राफर पर फरहाना नाराज़ होती हैं, वह सामने आकर सफाई देता है कि उसने फरहाना के लिए कुछ नहीं कहा था. हालांकि, फरहाना बस इतना कहती हैं कि उन्हें सब पता है और वहां से चली जाती हैं.

 

फैंस कर रहे हैं तारीफ


सोशल मीडिया पर फरहाना के इस बेबाक अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है. फैंस का कहना है कि उन्होंने गलत व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाकर बिल्कुल सही किया.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp